कांग्रेस ने दलित को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया
सासाराम की रैली में अमित शाह का धमाकेदार संबोधन
राहुल-तेजस्वी घुसपैठियों को बचा रहे, हम एक-एक को निकालेंगे
सासाराम, 09 नवंबर (एजेंसियां)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं देश के रक्षा मंत्री रहे बाबू जगजीवन राम का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उस प्रभावशाली दलित नेता को देश का प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया। कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर से जैसा सलूक किया उसे ही बाद में जगजीवन राम के साथ भी दोहराया। दलित नेता बाबू जगजीवन राम प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें रोका। कांग्रेस ने हमेशा दलितों के साथ अन्याय किया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होनी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि राजद-कांग्रेस गठबंधन को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा। बिहार के सासाराम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले चरण के मतदान से जनता का मूड साफ दिखाई दे रहा है और राजद और कांग्रेस की हार तय है।
गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने हाल ही में घुसपैठियों की रक्षा के लिए यात्रा निकाली थी। उन्होंने घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बना लिया है। वे बिहार को इन्फिल्ट्रेटर कॉरिडोर बनाना चाहते हैं, जबकि मोदी जी इसे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। एनडीए अगले पांच वर्ष में बिहार को एक विकसित राज्य बनाएगा। एनडीए के पास पांच पांडव हैं, जो एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी जी ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त किया और राज्य में विकास का नया दौर शुरू किया।
अमित शाह ने कहा, लालू प्रसाद यादव झूठ फैला रहे हैं कि जीविका दीदी पहल के तहत महिलाओं के खातों में डाले गए 10,000 रुपए वापस लिए जाएंगे। लालू यादव को समझ लेना चाहिए कि उनकी तीन पीढ़ियां भी यह राशि वापस नहीं ले सकतीं। अमित शाह ने बिहार के लोगों से पूछा, जिसने आपको सड़क-बिजली दी, उसे आप वोट नहीं देंगे तो किसे देंगे? उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल में देश आतंकवादी घटनाओं से जूझ रहा था, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवाद पर कठोर प्रहार किया। बाबर ने 550 साल पहले राम मंदिर को ध्वस्त किया था और कांग्रेस ने दशकों तक उस मुद्दे को लटकाए रखा। मगर मोदी जी के नेतृत्व में 2024 में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। अब सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर का निर्माण भी हो रहा है, जो ढाई साल में पूरा होगा।
अमित शाह ने कहा कि विकास केवल नारों से नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व से संभव हुआ है। उन्होंने दावा किया, बिहार में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, सड़क और पुल परियोजनाएं जारी हैं। एनडीए सरकार में पारदर्शिता है, न कोई घोटाला, न भ्रष्टाचार। पिछले 11 वर्ष के एनडीए शासनकाल और 20 वर्ष के नीतीश कुमार के कार्यकाल में एक भी घोटाला नहीं हुआ। चुनाव परिणाम आने के बाद विपक्ष एक बार फिर चुनाव आयोग पर आरोप लगाएगा। 14 नवंबर को नतीजे आने के बाद वे कहेंगे कि ईवीएम खराब है या फिर चुनाव आयोग पक्षपाती है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अराजकता और जंगलराज को बिहार में दोबारा न लौटने दें। संबोधन के दौरान शाह ने कहा, कुछ दिन पहले राहुल और तेजस्वी ने एक यात्रा निकाली थी। ये यात्रा उन्होंने घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली थी। देश में घुसपैठिए, युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, गरीबों के हिस्से के राशन में अपना हिस्सा ले रहे हैं और साथ ही देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रहे हैं।
उन्होंने कहा, राहुल और तेजस्वी जो करना चाह रहे हैं उसे देखते हुए मैं आज सासाराम की धरती से यह कहकर जाता हूं कि हम बिहार और देश से एक-एक घुसपैठिए को निकालने का काम करेंगे। राहुल और तेजस्वी ने घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बना लिया है। हमें घुसपैठियों के वोट नहीं चाहिए। हम तो सासाराम के युवाओं के वोट और लखपति दीदी के वोट से जीतने आए हैं। अमित शाह ने चेतावनी दी कि अगर जरा सी भी गलती हुई तो बिहार फिर से अराजकता के दौर में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि लालटेन वालों को सत्ता में आने देना बिहार के विकास को रोक देगा। शाह ने कहा कि एनडीए की सरकार ही राज्य को स्थिरता और विकास की दिशा में आगे ले जा सकती है।
अमित शाह ने कहा, जब केंद्र में सोनिया-मनमोहन की सरकार थी, तब आतंकवादी देश में घुसकर हमारी धरती को लहूलुहान करके भाग जाते थे और कोई पूछने वाला नहीं था। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई, तो स्थिति बदल गई। उरी में हमला हुआ, हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा हमले के बाद हमने एयर स्ट्राइक की। पहलगाम में हमारे यात्रियों को धर्म पूछकर मारा, 22 दिन के भीतर ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर हमने आतंकियों का सफाया किया गया। यहां मां शक्तिपीठ की पवित्र भूमि पर कहता हूं, अगर आतंकवादी गोली चलाएंगे तो हम गोलाबारी से जवाब देंगे। क्या आप जानते हैं वह गोला कहां बनेगा? प्रधानमंत्री मोदी बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाएंगे और एक ऑर्डनेंस फैक्ट्री स्थापित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री किसान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में बिहार के 85 लाख से अधिक किसानों को हर साल 6,000 रुपए की सहायता मिलती है। उन्होंने वादा किया कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तो यह राशि बढ़ाकर 9,000 रुपए कर दी जाएगी।
#AmitShahRally, #Sasaram, #BiharElections2025, #DalitLeadership, #JagjivanRam, #CongressVsNDA, #InfiltratorsDebate, #RahulTejashwi, #NDADevelopment, #RamMandir, #SurgicalStrike, #AirStrike, #DefenseCorridor, #PMKisanYojana

