गौ-तस्कर जब्बार खान एनकाउंटर में जख्मी

 2016 से फरार था 25000 का इनामी अपराधी

गौ-तस्कर जब्बार खान एनकाउंटर में जख्मी

मथुरा, 09 नवंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार की सुबह पुलिस और इनामी गौ-तस्कर सिराज जब्बार खान अली मियो के बीच मुठभेड़ हो गई। यह तस्कर हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला है और इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। डीएसपी भूषण वर्मा ने बताया कि हरियाणा-राजस्थान सीमा पर गौ-तस्कर के होने की खबर मिली थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने सिराज के पैर में गोली मार कर उसे धर दबोचा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिलएक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में सिराज ने माना कि वह 2016 से फरार था और कई बार गौ-तस्करी के मामलों में शामिल रहा है।

#MathuraEncounter, #GauTaskar, #JabbarKhan, #UPPoliceAction, #WantedCriminal, #PoliceEncounter, #CrimeNews, #UttarPradesh

 

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा