मदरसे के मौलाना ने नाबालिग बच्ची से की छेड़छाड़

मौलाना इरफान उल कादरी फरार: बीवी गिरफ्तार

 मदरसे के मौलाना ने नाबालिग बच्ची से की छेड़छाड़

सीतापुर, 09 नवंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मौलाना इरफान उल कादरी द्वारा 15 साल की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी मौलाना अपने घर की दूसरी मंजिल पर अवैध रूप से मदरसा चला रहा था। घटना के बाद से मौलाना फरार है जबकि पुलिस ने उसकी बीवी को हिरासत में लिया है।

मदरसे में करीब 35-40 छात्राएं रहकर तालीम ले रही थीं। लखीमपुर-खीरी की रहने वाली पीड़िता छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती थी। आरोप है कि मौलाना ने उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की और धमकी दी कि किसी को बताया तो उसे जान से मार डालेगा। छात्रा ने कहा कि मौलाना ने उसके साथ रेप किया है। लेकिन बाद में दबाव पड़ने पर उसने केवल छेड़छाड़ की बात कही। लेकिन पुलिस दोनों एंगल से छानबीन कर रही है। छात्रा की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है जिससे रेप की पुष्टि हो सके। छात्रा ने मदरसे के मोबाइल से फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर परिवार और पुलिस मौके पर पहुंचे लेकिन मौलाना वहां नहीं मिला। पुलिस ने उसकी बीवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी मौलाना की तलाश कर रही है।

#SitapurCrime, #MadrasaCase, #MinorGirlAbuse, #MaulanaIrfanUlQadri, #POCSOAct, #UPPoliceAction, #ChildSafety, #CrimeAgainstChildren, #MadrasaInvestigation