यूपी में मंदिरों और मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर
लखनऊ, 10 नवंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया। यह अभियान उन जन शिकायतों के बाद शुरू किया गया है जिनमें कहा गया कि कुछ धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे आम जिंदगी में काफी परेशानियां पेश आ रही हैं। प्रशासन ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के भी निर्देश हैं कि धार्मिक स्थलों पर केवल सीमित डेसिबल लिमिट तक ही लाउडस्पीकर बजाए जा सकते हैं। शिकायतें आ रही थीं कि धार्मिक स्थलों पर हाई डेसिबल वाले लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरे लखनऊ में इसके खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर जाकर उच्च सीमा तक इस्तेमाल किए जा रहे लाउडस्पीकरों को हटा रही हैं। नियमों के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है और कई जगहों पर लोग खुद ही इन्हें हटा रहे हैं।
डीसीपी ने बताया कि किसी धार्मिक स्थल और आयोजनों में निर्धारित ध्वनि सीमा (55 डेसिबल) से अधिक आवाज से तेज लाउडस्पीकर चलाने पर पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने बिना अनुमित लगाए गए लाउडस्पीकरों को हटाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनुमति प्राप्त स्थलों पर भी केवल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति होगी, जिससे आमजन को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
धर्मस्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले सभी लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं, इसमें मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे सब शामिल हैं। पुलिस मस्जिदों के इमामों और मंदिरों के पुजारियों को यह समझा रहे हैं कि तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल गैर कानूनी है, इसे खुद ही उतार लें। पुलिस की यह कार्रवाई ध्वनि प्रदूषण को रोकने और निर्धारित सीमा का पालन करवाने के लिए की जा रही है।
#UPPoliceAction, #LoudspeakerRemoval, #ReligiousPlaces, #NoisePollutionControl, #LucknowPolice, #SupremeCourtGuidelines, #DecibelLimit, #TempleMosqueGurdwara, #UPAdministration, #PublicComplaint, #LawEnforcement, #DharmasthalCampaign

