गैंगस्टर के घर से बोरियों में मिले दो करोड़ रुपए
एक करोड़ का गांजा और स्मैक बरामद
प्रतापगढ़, 09 नवंबर (एजेंसियां)। प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित मुंदीपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 24 घंटे तक चली पुलिस की छापेमारी में तहखाने में रखी बोरियों से दो करोड़ से अधिक नकद रुपए और 1.18 लाख का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। बरामदगी के बाद पुलिस ने जेल में बंद तस्कर राजेश मिश्रा की पत्नी, बेटे और बेटी समेत पांच लोगों पर भी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि पहले से जेल में बंद मुंदीपुर का रहने वाला ड्रग तस्कर एवं गैंगस्टर राजेश मिश्रा के परिवार वालों ने गांव के ही राजेंद्र मौर्य से कॉलोनी के नाम अभिलेख लेकर फर्जी कागजात तैयार कराया। एनडीपीएस मामले में न्यायालय से जमानत भी स्वीकृत हो गई। जमानत प्रार्थना पत्र के सत्यापन के दौरान हकीकत सामने आई। जिसके बाद राजेंद्र की तहरीर पर राजेश की पत्नी रीना मिश्रा उसके बेटे व एक अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पैतृक घर पर शनिवार की सुबह करीब आठ बजे छापा मारा गया। कुंडा के सीओ अमरनाथ गुप्ता के नेतृत्व में रविवार सुबह आठ बजे तक चली कार्रवाई के दौरान तहखाने में बोरियां, आलमारी और संदूक में रखे 2, 01, 55, 345 रुपए मिले। अंधेरे वाले दो कमरों में छिपाकर रखा गया 6 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक भी मिली। गांजे की कीमत 3 लाख 3 हजार 750 रुपए और स्मैक की कीमत 1 करोड़ 15 लाख 40 हजार रुपए है। मादक पदार्थ की बिक्री के रुपए घर में रखे थे। ऐसे में तस्कर राजेश मिश्रा की पत्नी रीना मिश्रा, उसके बेटे विनायक मिश्रा, बेटी कोमल मिश्रा, परिवार के ही अजीत मिश्रा और उसके बेटे यश मिश्रा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। बरामद रुपए कोषागार में जमा कराए जाएंगे। अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति की जांच नए सिरे से करते हुए गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी। जनपद के अलावा तस्कर राजेश के दूसरे जनपदों व प्रदेश में फैले नेटवर्क का पता लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में पहली बार गांजा एवं स्मैक बरामदगी के दौरान दो करोड़ रुपए की बरामदगी हुई है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मादक पदार्थो की बिक्री के रुपए राजेश अपने खाते में भी जमा कराता था। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के दौरान उसके खाते फ्रीज करा दिए गए। इसके बाद मादक पदार्थ की बिक्री के रुपए वह घर में ही रखने लगा। परिवार के लोग इस बात से बेफिक्र थे कि अब कुर्की की कार्रवाई के चलते पुलिस उसके पैतृक मकान तक नहीं पहुंचेगी। राजेश समेत परिवार वालों के दूसरे बैंक खातों का भी पता लगाया जा रहा है।
#PratapgarhRaid,#UPPoliceAction,#DrugMafia,#RajeshMishra,#CashSeizure,#NDPSAct,#GanjaSmackRecovery,#GangsterNetwork,#CrimeNews,#KundaPolice

