गुजरात में गिरफ्तार आतंकियों में यूपी का सुहेल खां
पुलिस ने की छानबीन, तीन साल से घर नहीं आया
लखीमपुर खीरी, 09 नवंबर (एजेंसियां)। गुजरात में गिरफ्तार तीन आतंकियों में से एक सुहैल खां यूपी के लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला था। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस ने लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे में छानबीन की और सुहैल के रिश्तेदारों से पूछताछ की। सुहैल के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कस्बे के वार्ड नंबर एक निवासी ट्रैक्टर मिस्त्री सलीम का बेटा सुहैल खां तीन वर्ष पहले हाफिज की पढ़ाई करने मुजफ्फरनगर गया था। वह एक सप्ताह पहले गुजरात गया था, जहां उसे अन्य दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया। परिजनों के मुताबिक, सुहैल आखिरी बार जून महीने में घर आया था। सलीम के अन्य दो बेटों में सबसे बड़ा सुम्मी खां तमिलनाडु में कपड़े बेचने का काम करता है, जबकि छोटा बेटा वसीम स्थानीय स्तर पर एसी की मरम्मत का कार्य करता है। सिंगाही थाने के प्रभारी इंसपेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने परिवार से पूछताछ की है। एहतियातन निगरानी रखी जा रही है। लखीमपुर खीरी के एसपी संकल्प शर्मा ने कहा, गुजरात से हमें ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिर भी अपने स्तर से जांच कराई जा रही है। युवक तीन वर्षों से यहां पर नहीं रह रहा था।
#GujaratATS,#TerroristArrest,#SuhailKhan,#LakhimpurKheri,#UPPolice,#TerrorProbe,#Singahi,#SecurityAlert,#ATSInvestigation

