50 हजार का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर
हापुड़, 10 नवंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी हसीन मारा गया। मुठभेड़ कपूरपुर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गौकश प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी की तैयारी में हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद पांडेय की टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। खुद को पुलिस से घिरा पाकर हसीन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी धौलाना ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अपराधी हसीन संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के मैनौटा गांव का रहने वाला था। वह एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था और उस पर गौहत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। हसीन के खिलाफ हापुड़, संभल, मुजफ्फरनगर, अमरो
अपराधी हसीन की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने मौके से पिस्टल, हथियार और एक वाहन भी बरामद किया है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ गौकशी के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी सफलता है, जिससे क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।
#HapurEncounter, #UPPoliceAction, #MostWantedCriminal, #EncounterNews, #UPCrime, #GaukashiGang, #SambhalCriminal, #UPLawAndOrder, #PoliceEncounter, #BreakingNewsUP

