भारत ने रूस में दो नये महावाणिज्य दूतावास खोले, जयशंकर ने किया उद्घाटन

भारत ने रूस में दो नये महावाणिज्य दूतावास खोले, जयशंकर ने किया उद्घाटन

नयी दिल्ली 19 नवम्बर  (एजेंसियां)।  अमेरिका के साथ पिछले कुछ महीनों से टैरिफ को लेकर चल रही तनातनी के बीच भारत ने रूस में अपना कूटनीतिक दायरा बढाते हुए दो महत्वपूर्ण रूसी शहरों में महावाणिज्य दूतावास खोले हैं। विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने बुधवार को रूस के येकातेरिनबर्ग और कज़ान में इन दूतावासों का उद्घाटन किया।


उद्घाटन के बाद डा. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि नये वाणिज्य दूतावासों के खुलने से भारत और रूस के बीच व्यापार, पर्यटन, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी, शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा," येकातेरिनबर्ग और कज़ान में भारत के महावाणिज्य दूतावासों का उद्घाटन करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस अवसर पर रक्षा मंत्री आंद्रे रुडेंको, राजदूत विनय कुमार और स्वेर्दलोव्स्क एवं तातारस्तान के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। मुझे विश्वास है कि नए वाणिज्य दूतावासों की स्थापना से भारत और रूस के बीच व्यापार, पर्यटन, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी, शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।"

डा. जयशंकर ने इससे पहले सुबह मास्को में महात्मा गांधी के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके आदर्श और शिक्षाएं पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं। दूतावासों के उद्घाटन के बाद उन्होंने मास्को में भारतीय समुदाय के लोगों और भारत के मित्रों के साथ मुलाकात की। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. जयशंकर ने कहा कि रूस में काफी बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और यह दोनों देशों के संबंधों में नए अध्याय की शुरूआत है।

Read More कोलकाता आओ, पासपोर्ट बनवाओ और नागरिक बन जाओ...

उन्होंने कहा कि इससे भारत और रूस के संबंध और अधिक मजबूत होंगे। भारत के लिए इसे महत्वपूर्ण दिन बताते हुए उन्होंने कहा कि नये वाणिज्य दूतावासों के खुलने से दोनों देशों के उद्योगों के बीच प्रौद्योगिकी, वैज्ञानिक, आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को और मज़बूत बनाने में मदद मिलेगी।

Read More प्रियंका गांधी की सांसदी खतरे में, छिन जाएगी लोकसभा की सदस्यता?

Tags: