जल्द ही पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त होगा वक्फ बोर्ड: होई कोर्ट

दिल्ली स्टेट वक्फ हज कमेटी की चेयरमैन कौसर जहां ने कहा

 जल्द ही पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त होगा वक्फ बोर्ड: होई कोर्ट

नई दिल्ली, 31 जनवरी (एजेंसियां)। वक्फ संशोधन विधेयक-2024 को लेकर विपक्ष की सियासत के बीच जेपीसी ने इसके संशोधन को स्वीकार कर लिया है। इसकी रिपोर्ट भी लोकसभा स्पीकर को सौंप दी गई है। इस पर खुशी जाहिर करते हुए दिल्ली स्टेट वक्फ हज कमेटी की चेयरमैन कौसर जहां ने कहा कि अब जल्द ही वक्फ बोर्ड एक पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त संस्था बनेगी।

कौसर जहां ने कहावक्फ संशोधन विधेयक को जेपीसी की मंजूरी मिल गई है। मुझे खुशी है कि वक्फ संशोधन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा। जल्द ही संसद में भी इन सुधारों पर मुहर लगेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वक्फ बोर्ड एक पारदर्शीभ्रष्टाचार मुक्त और सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व वाली संस्था बन जाएगी। देश को वाकई में इन सुधारों का इंतजार है।

जेपीसी ने वक्फ बिल को लेकर 14 सुधारों को मंजूर कर लिया है। इसके तहत जेपीसी ने राज्य वक्फ बोर्डों में 4 गैर मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने का आह्वान किया है। वक्फ बोर्ड के मामले में राज्य सरकार के ऊपर के स्तर के अधिकारी को राज्य सरकार जांच के लिए नामित कर सकती है। बदले जाने वाले नियमों के मुताबिक मुस्लिम होने का दावा करने वाला व्यक्ति अगर अपनी सम्पत्ति वक्फ को दान करना चाहता हैतो उसे सबूत पेश करने होगा कि वह कम से कम 5 साल से इस्लाम का पालन करता आ रहा है। वक्फ से संबंधित विवादों की जांच के लिए राज्य सरकार जिलाधिकारी या ऊपर के अधिकारी को जांच सौंप सकती है। विधवाओं और अनाथों के लिए कल्याणकारी उपायों पर फैसले के लिए वक्फ बोर्डों को कानून द्वारा अनिवार्य करने की जगह अनुमति देने का प्रस्ताव है। वक्फ बोर्ड काउंसिल में कम से कम दो मुस्लिमों का होना अनिवार्य हैयह केंद्र या राज्य द्वारा तय अधिकारी से अलग होगा। किसी भी प्रकार की विवादित सम्पत्तियों को दान नहीं किया जा सकेगा। वक्फ ट्रिब्यूनल में तीन सदस्य होंगेतीसरा इस्लामिक स्कॉलर होगा। उल्लेखनीय है कि मुस्लिम संगठनों ने जिलाधिकारी को जांच अधिकारी बनाने का विरोध किया था। मुस्लिमों का कहना था कि जिला कलेक्टर राजस्व अभिलेखों के प्रमुख होते हैंऐसे में उनके द्वारा निष्पक्ष जांच की आशा नहीं की जा सकती।

तेलंगाना हाईकोर्ट ने कहावक्फ बोर्ड के सीईओ को हटाओ

Read More पुष्पा 2 भगदड़ मामला : तेलंगाना में नई फिल्मों के लिए अब कोई प्रीमियर शो नहीं होगा : सीएम रेवंत

download (1)हैदराबाद, 31 जनवरी (एजेंसियां)। हमेशा से दूसरों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला वक्फ बोर्ड तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश के बाद खुद ही मुश्किलों में घिरने वाला है। अवमानना मामले में सुनवाई करते हुए तेलंगाना हाईकोर्ट ने अपने फैसले में राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वो स्टेट वक्फ बोर्ड के सीईओ को तत्काल उनके पद से हटाएक्योंकि उनके पास अपेक्षित योग्यता की कमी है।

Read More तेलंगाना विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

तेलंगाना वक्फ बोर्ड के सीईओ के चयन के लिए हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिया थालेकिन चार माह बीतने के बाद भी सीईओ का चयन नहीं कर पाया। इसी को लेकर मोहम्मद अकबर नाम के व्यक्ति ने तेलंगाना हाईकोर्ट में अवमानना की याचिका दाखिल की। याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि अदालत द्वारा तयसमय सीमा के बाद भी सीईओ का पद खाली रहा। बोर्ड के मामलों का प्रबंधन करने के लिए एक प्राधिकृत अधिकारी के बजाय एक गैर संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को सीईओ बना दियाजिससे वक्फ की सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचा।

Read More चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड शिविर 23 को

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि मोहम्मद असदुल्लाहजिन्हें वक्फ बोर्ड का सीईओ नियुक्त किया गया हैवो असल में एक स्पेशल डिप्टी कलेक्टर थेजिनकी नियुक्ति वक्फ अधिनियम की धारा 1995 के सेक्शन 23 के अंतर्गत पात्रता के मानदंडों को पूरा ही नहीं करती। इस पर तेलंगाना वक्फ बोर्ड की तरफ से पेश वकील डीवी सीताराम मूर्ति ने दावा किया कि जीओ आरटी. नंबर के जरिए मोहम्मद असदुल्लाह को सीईओ नियुक्त करके आदेश का अनुपालन किया है। इन सभी मामलों पर सुनवाई करते हुए तेलंगाना हाईकोर्ट ने कहा कि अवमानना की कार्यवाही न्यायिक आदेशों को सुनिश्चित करती हैलेकिनउसे पीड़ित के द्वारा सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसी के साथ अदालत ने अवमानना की याचिका को खारिज कर दिया। हालांकिअदालत ने ये पाया कि मोहम्मद असदुल्लाह की नियुक्ति वक्फ अधिनियम के अनुरूप नहीं है। क्योंकि इसके अनुसारवक्फ बोर्ड का सीईओ केवल राज्य सरकार के उपसचिव स्तर का ही अधिकारी हो सकता है। इसके बाद कोर्ट ने असदुल्लाह की योग्यता को कम बताते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी कर दिया।

Tags: