१५ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

१५ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

 उडुपी/शुभ लाभ ब्यूरो|उडुपी की सीईएन पुलिस ने गोवा में बनी शराब की अवैध बिक्री से जुड़े एक मामले में १५ साल से फरार चल रहे केरल के मूल निवासी दयानंद को गिरफ्तार कर लिया है| उसे केरल के त्रिशूर जिले के चालाकुडी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया| दयानंद को सबसे पहले २००९ में गोवा में बनी शराब बेचने की कोशिश के आरोप में इंस्पेक्टर थिमैय्या के नेतृत्व में जिला आबकारी एवं लॉटरी निषेध दस्ते ने इंद्राली रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया था| हालांकि, जमानत मिलने के बाद वह छिप गया और एक दशक से अधिक समय तक अधिकारियों से बचता रहा और अदालत में पेश नहीं हुआ|

Tags: