यूपी ने किया 1.86 लाख करोड़ का निर्यात

भारतीय निर्यात संगठन महासंघ की रिपोर्ट

यूपी ने किया 1.86 लाख करोड़ का निर्यात

नई दिल्ली/लखनऊ, 07 अगस्त (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश ने निर्यात में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय निर्यात संगठन महासंघ (फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन) की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश निर्यात में देश में चौथे नंबर पर है। निर्यात में उत्तर प्रदेश टॉप-4 में पहुंच गया है।

फेडरेशन ने साल 2024-25 की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश ने 1.86 लाख करोड़ रुपए का निर्यात किया हैजो कि पिछले वर्ष की तुलना में 16 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है। इसमें अकेले नोएडा ने 94 हजार करोड़ रुपए का योगदान दिया है। फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सहाय ने संभावना जताई कि उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे औद्योगिक विकासइंटीग्रेटेड क्लस्टर और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के दम पर अगले एक साल में यूपी का निर्यात दो लाख करोड़ रुपए के पार हो जाएगा।

#UPनिर्यात, #FIEOरिपोर्ट, #1_86लाखकरोड़, #उत्तरप्रदेश, #भारत_निर्यात