दस नक्सली ढेर, इनामी माओवादी कमांडर बालकृष्ण भी मारा गया

छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर

दस नक्सली ढेर, इनामी माओवादी कमांडर बालकृष्ण भी मारा गया

नई दिल्ली, 11 सितंबर (एजेंसियां)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में हुए नक्सल एनकाउंटर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मुठभेड़ ने नक्सलियों की कमर ही तोड़ दी है. एनकाउंटर में 10 नक्सली मारे गए. इनमें ही एक करोड़ का इनामी कमांडर मॉडेम बालकृष्ण भी मारा गया. इस कमांडर का मरना नक्सलियों के लिए बड़ा नुकसान बताया जा रहा है. नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर माओवादी संगठन का प्रमुख नेता था.

आंध्र प्रदेश के वारंगल जिले का निवासी बालकृष्ण लगभग दो दशकों से प्रतिबंधित माओवादी संगठन की केंद्रीय समिति का हिस्सा था. वह केकेबीएन डिवीजन का नेतृत्व करता था और संगठन की विस्तार रणनीति व बड़े हमलों की योजना का मुख्य क्रियान्वयनकर्ता माना जाता था. उस पर कई गंभीर आपराधों के आरोप थे, जिसके चलते उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

खूंखार छवि का नक्सली कमांडर था
बालकृष्ण की खूंखार छवि और नक्सली गतिविधियों में प्रभावशाली भूमिका उसे सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा खतरा बनाती थी. वह पहले ओडिशा राज्य कमेटी का सचिव रह चुका था और कई नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड बताया जाता था. जनवरी 2025 में ओडिशा पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया था, क्योंकि वह लंबे समय से फरार था और बीमार भी बताया जा रहा था. मई 2025 में कुछ माओवादियों के आत्मसमर्पण के दौरान भी बालकृष्ण का नाम इनामी नक्सली के रूप में सामने आया था.

35 साल से नाक में दम कर रखा था
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ शुरू होने पर मॉडेम बालकृष्ण गरियाबंद के रास्ते उड़ीसा भागने की फिराक में था. लेकिन, सुरक्षाबलों ने उसे घेर लिया और वह भाग नहीं पाया. बताया गया कि यह नक्सली लीडर 35 साल से सक्रिय था. वह नक्सली सेंट्रल कमेटी का सदस्य भी था. तीन महीने पहले एनकाउंटर में बसवराजू के मारे जाने के बाद से मॉडेम बालकृष्ण मुख्य भूमिका में था. इस मुठभेड़ में बालकृष्ण के मारे जाने से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है. सुरक्षा बलों की यह कामयाबी नक्सल उन्मूलन अभियान में महत्वपूर्ण कदम है.

Read More  घोटाले का अभियुक्त दलितों को बांट रहा चुनावी रिश्वत

#आईएसआईएस, #आतंकीगिरफ्तार, #भारतमेंखिलाफत, #एनआईए, #दिल्लीसमाचार, #मध्यप्रदेश, #झारखंड, #तेलंगाना, #आतंकीसाजिश, #राष्ट्रीयसुरक्षा

Read More  महिलाओं के हित का कानून है, जबरन वसूली के लिए नहीं