भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध करने पर ठोक दिया मुकदमा

शहीदों का खून सूखा नहीं और हम पाकिस्तान से खेल रहे क्रिकेट

भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध करने पर ठोक दिया मुकदमा

लखनऊ/मुरादाबाद, 14 सितंबर (एजेंसियां)। पाकिस्तान के साथ होने वाले क्रिकेट मैच के खिलाफ प्रदर्शन करने और बीसीसीआई का पुतला फूंकने पर योगी प्रशासन ने 10 युवकों पर मुकदमा ठोक दिया। ये सभी युवक लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र बताए गए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय में बीसीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 10 युवकों के खिलाफ हसनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय छात्र पंचायत संगठन से जुड़े छात्रों ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट-3 के पास भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बीसीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका था। इस मामले में चौकी इंचार्ज लविवि शिशिर कुमार सिंह की तहरीर पर शिवम पांडेयअमन बहादुरहिमांशु तिवारीअमन पटेलरूद्र प्रताप सिंहप्रियांशु पांडेयअभय वर्माअंकित निषादविवेक पांडेयअमन यादवऔर चार-पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ हसनगंज थाने में बीएनएस की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा जारी किए गए विधिवत आदेशों की अवज्ञा) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस धारा के तहत आरोपी को छह महीने तक का कारावास या 2,500 रुपये तक का जुर्मानाया दोनों हो सकते हैं। अगर उल्लंघन से मानव जीवनस्वास्थ्य या सुरक्षा को खतरा होता हैतो उसे एक साल तक का कारावास और 5,000 तक का जुर्मानाया दोनों हो सकते हैं।

उधर मुरादाबाद में सपा सांसद एसटी हसन ने भारत-पाकिस्तान मैच का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की शहादत के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना शहीदों का अपमान है। सपा सांसद ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गईकई परिवार तबाह हो गए। उनके आंसू अभी सूखे भी नहीं हैं और हम पाकिस्तान के साथ दोस्ताना मैच खेल रहे हैं। सपा सांसद ने कहा कि आतंकवादी कहां से आते हैंयह सबको पता है। जो देश हमारे शहीदों का खून बहा रहा है उसके साथ खेलना सही नहीं है। मैच दोस्तों के साथ खेले जाते हैंदुश्मनों के साथ नहीं। उन्होंने सरकार से मांग की कि देश की भावनाओं का सम्मान करते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच न खेला जाए।

#भारतपाकिस्तानमैच, #क्रिकेटविवाद, #शहीदोंकीशहादत, #पाकिस्तानसेखेल, #देशभक्ति, #खेलऔरराजनीति, #भारतविरुद्धपाकिस्तान

Read More कल्कि विष्णु मंदिर का सर्वे हुआ, कई कूपों और तीर्थों की जांच हुई