सुरक्षा के साथ राष्ट्र निर्माण में भी सेना का योगदान: मोदी

प्रधानमंत्री ने किया सैन्य कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन

सुरक्षा के साथ राष्ट्र निर्माण में भी सेना का योगदान: मोदी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी सेना से हुए मुखातिब

प्रधानमंत्री ने सेना के साहस, समर्पण और बलिदान को सैल्यूट किया

कोलकाता, 15 सितंबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन (सीसीसीका उद्घाटन किया। आज से शुरू होकर तीन दिनों तक चलने वाला यह सम्मेलन विजय दुर्गजिसे पहले फोर्ट विलियम्स के नाम से जाना जाता थास्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सशस्त्र बलों का यह पहला महत्वपूर्ण सम्मेलन है और इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हैं। यह सम्मेलन 15 से 17 सितंबर तक चलेगा। इसका आयोजन पूर्वी कमान मुख्यालय में किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर में बेहतरीन भूमिका के लिए भारतीय सेना को बधाई और अभिवादन देता हूं। राष्ट्र निर्माण में भी सेना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। पीएम मोदी ने कहा, सेना ने हमेशा देश की संप्रभुता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों के साहससमर्पण और बलिदान की तारीफ की और कहा कि सेना देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है और हर चुनौती का सामना करती है। अपने संबोधन में पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों की खूब सराहना की, साथ ही राष्ट्र निर्माणएंटी पायरेसीसंघर्ष क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी और मित्र देशों को मानवीय सहायता और आपदा राहत देने के लिए सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। रक्षा में 2025 को ईयर ऑफ रीफॉर्म मानते हुएप्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्रालय को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और किसी भी स्थिति में जीत हासिल करने के लिए ज्यादा ज्वाइंटनेसआत्मनिर्भरता और इनोवेशन के लिए ठोस कदम तेजी से लागू करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दो साल में लागू किए गए सुधारों और अगले दो साल की योजना की भी समीक्षा की। इस मौके पर सशस्त्र बलों की तरफ से प्रधानमंत्री को सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। खास तौर पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद बनाए गए न्यू नॉर्मलनई उभरती तकनीक और रणनीति के संदर्भ में भविष्य के युद्ध के बारे में जानकारी दी गई। सीसीसी-2025 का मुख्य फोकस सुधारबदलाव और परिचालन तत्परता पर है। ये सभी पहलू सशस्त्र बलों की संस्थागत सुधारोंगहरे एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाते हैं। विचार-विमर्श का उद्देश्य सशस्त्र बलों को और अधिक मजबूत बनाना हैताकि वे बदलते जियोपॉलिटिकल परिदृश्य में निर्णायक रह सकें।

सम्मेलन में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहानरक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों प्रमुख इस सम्मेलन में शामिल हैं। सीसीसी द्विवार्षिक आयोजन है जिसे सशस्त्र बलों का सर्वोच्च विचार-मंथन मंच माना जाता है। यह देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व को विचारों का आदान-प्रदान करने और रणनीतिकसंस्थागत और परिचालन प्राथमिकताओं पर चर्चा करने के लिए एकजुट करता। इस सम्मेलन में सेना के विभिन्न रैंकों के अधिकारी शामिल होते हैं।

Read More OP Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की आयु में निधन, 5 बार रहे प्रदेश के सीएम

16वां संयुक्त सम्मेलनसशस्त्र बलों के सुधारोंरूपांतरणपरिवर्तन और परिचालन तैयारियों पर केंद्रित है। इसका विषय है सुधारों का वर्ष - भविष्य के लिए परिवर्तन। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संस्थागत सुधारोंगहन एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता बनाए रखना और उच्च स्तर की बहु-क्षेत्रीय परिचालन तत्परता हासिल करना है। पिछला सीसीसी सम्मेलन 2023 में भोपाल में आयोजित किया गया था।

Read More राहुल-सारंगी विवाद में पप्‍पू कैसे बनें ढाल? समाजवादी पार्टी नेता ने बताया आंखों-देखा हाल

7 मई को सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के कमांडरों को एक साथ संबोधित किया। 15 से 17 सितंबर तक कोलकाता में आर्म्ड फोर्स कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस साल सीसीसी की थीम है ईयर ऑफ रिफॉर्मट्रांसफॉर्मिंग फॉर दी फ्यूचर। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके पर रक्षा मंत्रीराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकाररक्षा राज्य मंत्रीचीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और रक्षा सचिव भी शामिल होंगे।

Read More आंबेडकर विवाद में कूदी ममता बनर्जी, अमित शाह के खिलाफ TMC का विशेषाधिकार नोटिस

भारतीय सेना अपने आधुनिकीकरण के दौर से गुजर रही हैवो भी स्वदेशी तरीके से। रक्षा मंत्रालय इस साल को ईयर ऑफ रिफॉर्म के तौर पर मना रहा है। सीसीसी का मुख्य फोकस सुधारपरिवर्तन और ऑपरेशनल तैयारियों पर होगा। यह सभी आर्म्ड फोर्स की संस्थागत सुधारइंटीग्रेशन और तकनीकी आधुनिकीकरण की प्रतिबद्धता को दर्शाएगा। यह मल्टी-डोमेन ऑपरेशनल तैयारी को बनाए रखता है। इस विचार-विमर्श का उद्देश्य आर्म्ड फोर्स को और मजबूत करना हैजो तेजी से बदलते जियो-पॉलिटिकल स्थिति में चुस्त और निर्णायक हैं। इस सम्मेलन में अलग-अलग रैंकों के अधिकारियों और कर्मियों के साथ इंटरैक्टिव सेशन होंगे।

पहले सेना से जुड़े सभी बड़ी बैठक और कार्यक्रम दिल्ली में ही आयोजित होते थे। पीएम मोदी के सुझाव के बाद से इन कार्यक्रमों को दिल्ली से बाहर आयोजित किया जाने लगा। इसमें कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंसआर्मी डेएयरफोर्स डेनेवी डेडिफेंस एक्सपो जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इसके पीछे का मकसद था कि दिल्ली से बाहर आयोजनों से जनता को सेना के करीब लाना है। साल 2015 में पहली बार कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस दिल्ली से बाहर आयोजित किया गया था। इसमें पीएम मोदी ने शिरकत की थी। पहली बार यह केरल के कोच्चि तट के पास समंदर में एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य पर आयोजित किया गया था। साल 2017 में देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमएमें आयोजित की गई थी। पीएम मोदी ने शिरकत की थी। इस दौरान साइबर सुरक्षाहाइब्रिड युद्धऔर तकनीकी उन्नति पर चर्चा की गई थी। साल 2018 में जोधपुर वायुसेना स्टेशन2021 में गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटीऔर 2023 में भोपाल में भी आयोजित की जा चुकी है।

#प्रधानमंत्रीमोदी, #सैन्यकमांडरसम्मेलन, #भारतीयसेना, #राष्ट्रनिर्माण, #सुरक्षाऔरविकास, #ऑपरेशनसिंदूर, #मोदीभाषण, #भारतीयरक्षा