कानपुर और लखनऊ में निजी ऑपरेटर चलाएंगे इलेक्ट्रिक बसें

कानपुर और लखनऊ में निजी ऑपरेटर चलाएंगे इलेक्ट्रिक बसें

लखनऊ, 18 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी परिवहन को अधिक स्वच्छसुरक्षित और हरित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश की दो प्रमुख नगर निगम इकाइयोंकानपुर नगर और लखनऊ नगरमें निजी संचालकों एवं संस्थाओं के माध्यम से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। इस पहल के तहत नेट कॉन्ट्रेक्ट मोड पर निजी कंपनियों को संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगीताकि आम नागरिकों को बेहतरकिफायती और आरामदायक सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके।

इस परियोजना के अंतर्गत कानपुर नगर और लखनऊ नगर में 10-10 मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्तिसंचालन और रख-रखाव हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। प्रत्येक मार्ग पर न्यूनतम 10 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अनिवार्य होगा। कोई भी संचालक एक या एक से अधिक मार्गों के लिए निविदा में भाग ले सकता हैकिंतु एक ही मार्ग पर दो बस संचालकों का संचालन मान्य नहीं होगा।

कानपुर में चुने गए मार्गों में रामादेवीजाजमऊफलजोड़रूपागोविंद नगरअनवरगंजकानपुर सेंट्रल स्टेशननवीन मार्केटकानपुर रेलवे स्टेशनबर्रा वर्ल्ड बैंककानपुर रेलवे स्टेशनकिदवई नगरकानपुर सेंट्रल स्टेशनरावतपुरकानपुर शहरसुजाता नगर और कानपुर शहरचकेरी जैसे महत्वपूर्ण रूट शामिल हैं।

लखनऊ में चारबागबाराबंकीकानपुरएयरपोर्टआलमबागमोहनलालगंजचौकइंदिरानगरहजरतगंजमोहान रोडचारबागमाल एवेन्यूचारबागदुर्गा मंदिरहजरतगंजअमौसीइटौंजालिहाबाद और चारबागकाकौरी जैसे प्रमुख मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। संचालन का क्षेत्र केवल कानपुर नगर और लखनऊ नगर होगा। प्रत्येक शहर में न्यूनतम 10 मार्गहर मार्ग पर 10 इलेक्ट्रिक बसें होंगी।

Read More प्रियंका गांधी की सांसदी खतरे में, छिन जाएगी लोकसभा की सदस्यता?

#कानपुर, #लखनऊ, #इलेक्ट्रिकबस, #स्मार्टसिटी, #ग्रीनएनर्जी, #UPNews, #ElectricBus, #PublicTransport, #CleanEnergy, #UttarPradesh

Read More एलपीजी ट्रक और सीएनजी टैंकर की टक्कर से हुआ विस्फोट, 11 लोगों जिंदा जल गए