कानपुर और लखनऊ में निजी ऑपरेटर चलाएंगे इलेक्ट्रिक बसें
लखनऊ, 18 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी परिवहन को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और हरित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश की दो प्रमुख नगर निगम इकाइयों—कानपुर नगर और लखनऊ नगर—में निजी संचालकों एवं संस्थाओं के माध्यम से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। इस पहल के तहत नेट कॉन्ट्रेक्ट मोड पर निजी कंपनियों को संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि आम नागरिकों को बेहतर, किफायती और आरामदायक सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस परियोजना के अंतर्गत कानपुर नगर और लखनऊ नगर में 10-10 मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, संचालन और रख-रखाव हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। प्रत्येक मार्ग पर न्यूनतम 10 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अनिवार्य होगा। कोई भी संचालक एक या एक से अधिक मार्गों के लिए निविदा में भाग ले सकता है, किंतु एक ही मार्ग पर दो बस संचालकों का संचालन मान्य नहीं होगा।
कानपुर में चुने गए मार्गों में रामादेवी–जाजमऊ, फलजोड़–रूपा, गो
लखनऊ में चारबाग–बाराबंकी, कानपुर–एयरपो
#कानपुर, #लखनऊ, #इलेक्ट्रिकबस, #स्मार्टसिटी, #ग्रीनएनर्जी, #UPNews, #ElectricBus, #PublicTransport, #CleanEnergy, #UttarPradesh