लखीमपुर खीरी में दिखी जनसहभागिता की मिसाल

बाढ़ पीड़ितों को दिए गए 5 हजार सीएसआर स्पेशल किट

लखीमपुर खीरी में दिखी जनसहभागिता की मिसाल

लखीमपुर खीरी18 सितंबर (एजेंसियां)। लखीमपुर खीरी जिले में आपदा में जन सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 5 हजार सीएसआर स्पेशल किट का वितरण किया। यह स्पेशल किट बिना किसी सरकारी सहायता के दिया जा रहा है। इस किट को 45 लाख रुपए की लागत से कॉरपोरेट सेक्टरउद्यमियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से तैयार किया गया। इसी के साथ खीरी पूरे प्रदेश में ऐसा पहला जिला हैंजहां पर बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएसआर स्पेशल किट वितरित की जा रही है। एक किट की लागत करीब 900 रुपए है।

Badh Rahat ka special kit -2

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में 5 हजार सीएसआर स्पेशल किट का वितरण किया जा रहा है। किट को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए जिले की पांच बाढ़ प्रभावित तहसीलों के सभी बाढ़ प्रभावित गांव में निराश्रित महिलाओंदिव्यांगों और 70 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही हर जरूरतमंद को स्पेशल किट का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने गुरुवार को सदर तहसील में विधायक योगेश वर्मा के साथ जरूरतमंदों को सीएसआर स्पेशल किट वितरित की।

Badh Rahat ka special kit - 3

Read More जयपुर की खौफनाक सुबह: CNG ट्रक में हुआ ब्लास्ट, 46 लोग आग की चपेट में, 7 जिंदा जले

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की निघासनधौरहरागोला गोकर्णनाथ और पलिया तहसीलों में चिन्हित दिव्यांगजननिराश्रित महिला एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्धजनों को स्पेशल सीएसआर किट का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल बाढ़ पीड़ितों को पांच हजार स्पेशल किट उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं जरूरत पड़ने पर और भी सीएसआर स्पेशल किट को बनवाया जाएगा। किट में मच्छरदानीछाताबैटरी सहित टॉर्चसेनेटरी पैड (2 पैकेट) और गर्म पानी रखने के लिए 2 लीटर की थर्मस शामिल है।

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा

#लखीमपुरखीरी, #बाढ़पीड़ित, #CSR, #जनसहभागिता, #UPNews, #FloodRelief, #SocialResponsibility, #UttarPradesh, #ReliefKits, #CommunitySupport

Read More प्रयागराज महाकुम्भ में आस्था और आधुनिकता का अनोखा संगम