नए जीएसटी से बिजली खरीद लागत में २,००० से ३,००० करोड़ रुपये की होगी बचत

नए जीएसटी से बिजली खरीद लागत में २,००० से ३,००० करोड़ रुपये की होगी बचत

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि नए जीएसटी से डिस्कॉम पर बिजली खरीद का बोझ कम होगा, जिससे देश भर में सालाना २-३ हजार करोड़ रुपये की बचत होगी| बिजली खरीद की लागत में भी उल्लेखनीय कमी आएगी| जीएसटी २ में, नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों पर कर १२ प्रतिशत से घटाकर ५ प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन लक्ष्य को और गति मिलेगी और बिजली उत्पादन लागत बहुत कम हो जाएगी| स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं की लागत भी कम होगी| इससे परिवारों, किसानों, उद्योग और डेवलपर्स को सीधा लाभ होगा|

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत, ३ किलोवाट की छत पर सौर ऊर्जा इकाई की स्थापना ९,००० रुपये से १०,५०० रुपये तक सस्ती हो जाएगी| इससे लाखों परिवार सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे| उन्होंने कहा कि इससे बिजली की खपत भी बढ़ेगी| पीएम-कुसुम के तहत, किसान लगभग २.५ लाख रुपये की लागत वाला ५ एचपी का सोलर पंप लगवाने पर लगभग १७,५०० रुपये की बचत कर सकेंगे| इस योजना से किसानों को भी काफी लाभ होगा| उन्होंने कहा कि देश में १० लाख सोलर पंपों के पैमाने पर कुल १,७५० करोड़ रुपये की बचत हो सकती है| इसका उद्देश्य मॉड्यूल और इकाइयों की लागत में ३ से ४ प्रतिशत की कमी लाना और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों का उत्पादन बढ़ाना है| उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार के इस स्तर से अगले दशक में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में लगभग ५ से ७ लाख हरित रोजगार सृजित होंगे|

Tags: