इंदिरा गांधी ने चुनाव में धांधली के फैसले के बाद ही आपातकाल लगाया था: चलवाडी नारायणस्वामी

इंदिरा गांधी ने चुनाव में धांधली के फैसले के बाद ही आपातकाल लगाया था: चलवाडी नारायणस्वामी

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चुनाव में धांधली के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा अपना फैसला सुनाए जाने के बाद ही देश में आपातकाल लगाया गया था|

येलहंका के सिंगनायकनहल्ली स्थित रमाडा रिसॉर्ट में मीडिया से बात करते हुए, वह राहुल गांधी और बी.आर. पाटिल द्वारा अलंद में मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के आरोपों के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे| १९७५-७६ में इस देश में एक बड़ा आंदोलन हुआ था| तत्कालीन राष्ट्रीय नेता जयप्रकाश नारायण ने इसका नेतृत्व किया था|

उन्होंने बताया कि उन्होंने देश में चुनाव में धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और एक आंदोलन चलाया था| उन्होंने कहा कि उस समय इंदिरा गांधी हटाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया था| एक चोर दूसरे को चोर कहने लगा है|

उन्होंने चोर की आलोचना करते हुए कहा कि वह किसी और की चोरी करके बच निकलने की कोशिश कर रहा है| उन्होंने शिकायत की कि यह राहुल गांधी का काम है| क्या उन्होंने यह नहीं कहा था कि उन्हें बैलेट पेपर चाहिए? क्यों?

Read More  घोटाले का अभियुक्त दलितों को बांट रहा चुनावी रिश्वत

कुछ कांग्रेसी ऐसे भी हैं जिन्होंने बूथ में बैलेट पेपर होने पर भी बूथ चुरा लिया| उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ कुछ मामले अभी भी अदालतों में लंबित हैं| उन्होंने कहा कि हमें याद है कि राज्य में कांग्रेसियों ने बूथ भी ले जाकर मुकदमे दर्ज कराए थे| उन्होंने कहा कि ऐसे मामले भी हुए हैं जब लोग बूथ के अंदर गए और बैलेट पेपर पर स्याही लगा दी| उन्होंने कहा कि ईवीएम के जरिए पारदर्शी मतदान हो रहा है|

Read More Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र

#इंदिरागांधी, #आपातकाल, #चलवाडी_नारायणस्वामी, #राजनीति, #IndianPolitics, #EmergencyIndia, #ElectionControversy, #Congress, #PoliticalNews, #History

Read More 'मेरे हसबैंड मुझे प्यार नहीं करते', बिल्ली की ज्यादा देखभाल करता था पति इसलिए महिला ने कर दिया केस