शीर्ष नक्सली ने 60 साथियों के साथ किया सरेंडर
देशभर में तेजी से जारी है नक्सलियों का आत्मसमर्पण
मल्लोजुला वेणुगोपाल पर था करोड़ों का इनाम
हेडिंगः
क्रॉसरः
गढ़चिरौली, 14 अक्टूबर (एजेंसियां)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शीर्ष नक्सली नेता मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति उर्फ सोनू ने अपने 60 से अधिक साथियों के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। यह आत्मसमर्पण नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण सोमवार 13 अक्टूबर की देर रात को हुआ। वेणुगोपाल राव नक्सली संगठन का पोलित ब्यूरो सदस्य था और उसे संगठन का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता था। अलग-अलग राज्यों में मल्लोजुला वेणुगोपाल पर करोड़ों रुपए का इनाम घोषित था।
हाल के महीनों में संगठन के शीर्ष नेतृत्व से मतभेद और घटते जन समर्थन के चलते उसने हथियार छोड़ने का फैसला लिया। बताया गया कि भूपति लंबे समय से संघर्ष की बजाय शांति और संवाद के पक्ष में था। गृह मंत्री अमित शाह के नक्सल मुक्त भारत अभियान के तहत यह बड़ी कामयाबी है। भूपति की पत्नी तारका पहले ही आत्मसमर्पण कर चुकी हैं। आत्मसमर्पण से पहले सोनू ने कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर हिंसा छोड़ने और मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की थी।
दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता सत्यम पूनेम की गला घोंटकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने भाजपा नेता के शव के पास पर्चा लिख कर छोड़ा कि सत्यम पुनेम पुलिस का मुखबिर था। घटना बीजापुर जिले के इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजलकनकेर गांव की है। पुलिस ने बताया कि सत्यम की हत्या माओवादी संगठन की माड़ेद एरिया कमेटी ने की है। नक्सलियों ने सत्यम का रस्सी से गला घोंटकर उसे मार डाला और शव के पास एक हाथ से लिखा हुआ पर्चा छोड़ा दिया। इसमें सत्यम को पुलिस का मुखबिर बताया गया है।
पर्चे में लिखा है कि सत्यम कई महीनों से नक्सलियों की निगरानी में था और उसे कई बार चेतावनी दी गई थी कि वह पुलिस को जानकारी देना बंद करे। बार-बार चेतावनी के बावजूद पुलिस से संपर्क जारी रखने पर उसे सजा दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और घटना को नक्सलियों की टारगेट किलिंग के रूप में देखा जा रहा है।
#NaxalSurrender #Bhupathi #MallojuIaVenugopalRao #Naxalism #MaoistSurrender #GadchiroliNews #AntiNaxalOperation #AmitShah #NaxalMuktBharat #ChhattisgarhNews #Bijapur #SatyamPoonem #MaoistAttack #NaxalViolence #IndianPolice #NationalSecurity #MaoistInsurgency #LeftWingExtremism #SanatanJan #IndiaNews

