टीएमसी नेता शकील के ‘सुपुत्र’ ने ठगा 350 करोड़
हजारों मुस्लिमों को ठगने वाला तहसीन अहमद गिरफ्तार
कोलकाता, 28 अक्टूबर (एजेंसियां)। पश्चिम बंगाल में 350 करोड़ के चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शकील अहमद के बेटे तहसीन अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहसीन अहमद ने चिटफंड के नाम पर पिछले चार साल में लगभग 500 लोगों से ठगी की है।
तहसीन अहमद की गिरफ्तारी के साथ ही उसके पास से लाखों रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस को संदेह है कि ये आभूषण चिटफंड घोटाले के पैसे से खरीदे गए हैं। तहसीन अहमद पिछले करीब चार साल से चिटफंड कंपनी चला रहा था। साल 2023 में इस कंपनी को अच्छा मुनाफा हुआ। लेकिन साल 2024 में कंपनी को नुकसान हुआ और फरवरी 2025 में तहसीन ने लोगों को पैसे देना बंद कर दिया। 18 अक्टूबर 2025 को तहसीन अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, टीएमसी माइनॉरिटी विंग के प्रेसिडेंट शकील अहमद के बेटे तहसीन अहमद ने एक नकली और बिना लाइसेंस वाली कंपनी बनाकर तीन हजार से ज्यादा परिवारों को धोखा दिया है, जिनमें से ज्यादातर मुस्लिम कम्युनिटी से हैं। क्या ममता बनर्जी की सरकार कार्रवाई करेगी, या अपनी पार्टी के लोगों को बचाने के लिए इसे भी दबा दिया जाएगा?
#TehseenAhmed, #TMCScam, #WestBengalNews, #ChitFundScam, #KolkataPolice, #ShakilAhmed, #MamtaBanerjee, #TMCScandal, #AmitMalviya, #PoliticalCorruption

