चुनाव में बिहार जा रही 7500 लीटर शराब पकड़ी गई

 209 लोग गिरफ्तार, चार किलो मादक पदार्थ जब्त

 चुनाव में बिहार जा रही 7500 लीटर शराब पकड़ी गई

लखनऊ, 06 नवंबर (एजेंसियां)। बिहार चुनाव में खपाने के इरादे से ले जाई जा रही 7409 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। शराब की तस्करी करने वाले 209 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 197 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं करीब चार किलो मादक पदार्थ के साथ चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

आईजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार ने बताया कि बिहार राज्य की सीमा से प्रदेश के 7 जिलों देवरियाकुशीनगरमहराजगंजगाजीपुरचंदौलीबलिया एवं सोनभद्र के 40 थानों की लगभग 524 किमी सीमा लगती है। बिहार में प्रथम चरण का मतदान बृहस्पतिवार को संपन्न हुआजो कुशीनगरदेवरियाबलिया व गाजीपुर सीमा से सटे 15 विधानसभा क्षेत्रों में था।

वहीं द्वितीय चरण का मतदान 11 नवंबर को महराजगंजकुशीनगरगाजीपुरचंदौली व सोनभद्र से सटी 5 विधानसभा क्षेत्रों में संपंन होना है। प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में स्थापित 94 नाका-बैरियर (मिरर चेकपोस्ट-51सीसीटीवी सहित चेकपोस्ट-45) पर 188 उपनिरीक्षक187 मुख्य आरक्षी और 227 आरक्षियों को तैनात किया गया है। चुनाव के दृष्टिगत 40 कंपनी पीएसी बल आवश्यक संसाधन एवं उपकरण के साथ उपलब्ध कराया गया है।

#BiharElection, #LiquorSeizure, #UPPolice, #ElectionSecurity, #Smuggling, #CrimeNews, #UPBorder, #Election2025

Read More राहुल गांधी की नागरिकता पर फैसला टला:गृह मंत्रालय ने लखनऊ हाईकोर्ट से 8 सप्ताह का समय मांगा