ट्रंप के भाषण से बीबीसी ने की आपराधिक छेड़छाड़

 पीएम मोदी के खिलाफ फर्जी खबरें बनाने वाला बीबीसी फिर विवाद में

ट्रंप के भाषण से बीबीसी ने की आपराधिक छेड़छाड़

चैनल के डीजी टिम डेवी और न्यूज प्रभारी डेबोरा टर्नस बर्खास्त

वॉशिंगटन/लंदन, 10 नवंबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ फर्जी खबरें प्रसारित करने वाला लंदन का मीडिया संस्थान बीबीसी फिर विवाद में है। बीबीसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के साथ आपराधिक छेड़छाड़ करने के बाद उसे प्रसारित किया। डोनाल्ड ट्रंप ने इस गंभीर प्रतिक्रिया जाहिर की और बीबीसी के पत्रकारों को चोर पत्रकार बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति के तीखे तेवर से घबराए बीबीसी ने चैनल के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और समाचारों के प्रभारी सीईओ डेबोरा टर्नस को बर्खास्त कर दिया है। हालांकि जाहिरा तौर पर कहा जा रहा है कि दोनों ने इस्तीफा दिया है। लेकिन अंदर की खबर यह है कि डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के प्रसारण से जुड़ी पूरी टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन हरकतों से दुनियाभर में बीबीसी की थू-थू हो रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीबीसी द्वारा उनका छेड़छाड़ किया गया भाषण प्रसारित करने के विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बीबीसी के जिम्मेदार अधिकारियों को लताड़ा और उन्हें बेईमान और चोर कहा। बीबीसी ने साल 2021 में ट्रंप द्वारा दिए गए एक भाषण में अपनी पसंद से काट-छांट कर उसे प्रसारित किया। इसके प्रसारण के बाद हंगामा खड़ा हो गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, बीबीसी के शीर्ष लोगजिनमें टिम डेविडजो बॉस थेऔर अन्य सभी ने इस्तीफा दे दिया है या उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया हैक्योंकि वे मेरे 6 जनवरी के अच्छे भाषण से छेड़छाड़ करते पाए गए। इन भ्रष्ट पत्रकारों का भंडाफोड़ करने के लिए टेलीग्राफ का धन्यवाद। इन बेईमान लोगों ने राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने की कोशिश की। सबसे बड़ी बात ये लोग उस देश से हैंजो हमारा सबसे करीबी सहयोगी है। लोकतंत्र के लिए यह कितनी भयावह बात है।

विवाद यह है कि बीबीसी ने 6 जनवरी 2021 को दिए गए ट्रंप के उस भाषण का संपादित संस्करण प्रसारित किया थाजिसके बाद वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल (संसद भवन) पर हिंसक हमला हुआ था। आलोचकों का कहना है कि बीबीसी ने ट्रंप के भाषण को गलत तरीके से पेश कियाजिससे बयान का असली संदर्भ बदल गया। लगातार बढ़ती आलोचना और भरोसे पर उठे सवालों के कारण बीबीसी को दोनों शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। भाषण के साथ आपराधिक छेड़छाड़ का खुलासा तब हुआजब बीबीसी का एक मेमो लीक हुआ और वह ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ के हाथ लग गया। इससे पता चला कि बीबीसी ने एक भ्रामक और काट-छांट किया हुआ ट्रंप का भाषण प्रसारित कियाजिससे ऐसा लगा कि ट्रंप ने लोगों को जनवरी 2021 की हिंसा के लिए सीधे तौर पर उकसाया। टेलीग्राफ ने रिपोर्ट में कहा कि वीडियो में ट्रंप के भाषण को गलत संदर्भ में दिखाया गयाजबकि असल में उन्होंने ऐसा नहीं कहा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2021 के भाषण के एडिट संस्करण पर उठे विवाद के बाद बढ़ती आलोचना ने बीबीसी की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक भाषण एडिट मामले में ब्रिटेन के सरकारी प्रसारक बीबीसी (बीबीसीको बड़ा झटका लगा है। झटका इतना बड़ा है कि बीबीसी को शीर्ष अधिकारी को इसकी कीमत चुकानी पड़ी। उल्लेखनीय है कि बीबीसी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक फर्जी डॉक्यूमेंट्री बना कर ठीक उसी समय प्रसारित की थी जिस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने एक लंबी जांच और उचित प्रक्रिया के बाद प्रधानमंत्री मोदी को 2002 के दंगों में मिलीभगत के आरोपों से पूरी तरह दोषमुक्त कर दिया था। बीबीसी के इस शैतानी भरे प्रसारण में नरेंद्र मोदी को गुजरात दंगों का दोषी ठहराया गया था। तब भी यह साबित हुआ था कि बीबीसी की भयावह दुष्प्रचारभरी पत्रकारिता जानबूझकर दर्शकों और श्रोताओं को गलत सूचना देती है और बीबीसी दुर्भावनापूर्ण एजेंडा चलाने वाली पत्रकारिता करता है। बीबीसी के उस शैतानियत से भरी डॉक्युमेंट्री पर ब्रिटिश भारतीय लॉर्ड रामी रेंजर ने कहा था, बीबीसी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के दो बार लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री के खिलाफ एक झूठी कहानी बना रहा है। यह तब आता है जब हिंदू फोरम ऑफ ब्रिटेन (एचएफबी) ने बीबीसी ब्रॉडकास्टर के हिंदू विरोधी पूर्वाग्रह के खिलाफ बीबीसी के सीईओ डेबोरा टर्नस को कड़ा पत्र लिखा था। वही डेबोरा टर्नस, जिसे डोनाल्ड ट्रंप के भाषण से छेड़छाड़ के कारण बीबीसी से निकाल बाहर किया गया।

Read More राहुल गांधी की नागरिकता पर फैसला टला:गृह मंत्रालय ने लखनऊ हाईकोर्ट से 8 सप्ताह का समय मांगा

#BBCControversy, #DonaldTrumpSpeech, #BBCScandal, #TimDavieSacked, #DeborahTurnessFired, #FakeNews, #MediaEthics, #ModiBBCDocumentary, #USUKNews, #TelegraphLeak, #MediaManipulation, #BBCBias, #GlobalNews, #PoliticalNews, #WashingtonNews, #LondonNews

Read More कार में बैठकर घूस ले रहा था लेखपाल, जाल ब‍िछाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा; हंगामा