धर्मेन्द्र ने ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन के लिये की थी सिफारिश

धर्मेन्द्र ने ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन के लिये की थी सिफारिश

मुंबई, 24 नवम्बर (एजेंसियां)। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेन्द्र और महानायक अमिताभ बच्चन की दोस्ती सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जीवन में भी गहरी रही है। सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ में अमिताभ बच्चन को ‘जय’ की भूमिका दिलाने में धर्मेन्द्र की अहम भूमिका रही थी। वर्ष 1975 में प्रदर्शित इस फिल्म में धर्मेन्द्र ने ‘वीरू’ और अमिताभ ने ‘जय’ का किरदार निभाया था। जय-वीरू की यह जोड़ी हिंदी सिनेमा में दोस्ती का अमर प्रतीक बन गई।

फिल्म ‘शोले’ में ‘जय’ का किरदार पहले शत्रुघ्न सिन्हा को दिया जा रहा था, लेकिन अंतिम समय में बात नहीं बनी। उसी दौरान धर्मेन्द्र ने निर्देशक रमेश सिप्पी को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया। धर्मेन्द्र ने स्वयं बताया था कि उन्होंने सिप्पी से कहा—“अमिताभ नया लड़का है, लेकिन उसकी आवाज़ और अभिनय की क्षमता गजब है, इसे फिल्म में ले लो।” उनकी इस सिफारिश के बाद अमिताभ बच्चन को इस ऐतिहासिक फिल्म में मौका मिला, जिसने उनके करियर को नई उड़ान दी।

धर्मेन्द्र और अमिताभ दोनों एक-दूसरे को परिवार जैसा मानते थे। धर्मेन्द्र, अमिताभ को अपना छोटा भाई मानते थे, वहीं अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र को बड़े भाई की तरह सम्मान देते रहे। दोनों ने ‘शोले’ के अलावा ‘चुपके-चुपके’, ‘राम बलराम’ और ‘हम कौन हैं’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया। इन फिल्मों में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और परस्पर सम्मान दर्शकों के दिलों में आज भी ताज़ा है।

‘शोले’ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है और जय-वीरू की दोस्ती इसकी सबसे बड़ी पहचान है। पर्दे पर दिखी यह दोस्ती असल जीवन की सच्ची दोस्ती और परस्पर विश्वास पर ही टिकी थी, जिसका आधार था धर्मेन्द्र द्वारा अमिताभ बच्चन के लिये किया गया वह छोटा-सा लेकिन महत्वपूर्ण कदम, जिसने इतिहास रच दिया।

Read More  'ब्लाइंडसीडेड' 14 मार्च को रिलीज होगी

Related Posts