#कोसीसीमांचलविकास, #पूर्णिया, #नरेंद्रमोदी, #घुसपैठियोकानिष्कासन, #बिहारविकास, #राजनीतिकसमाचार, #कांग्रेसराजद, #मोदीकीगारंटी, #बिहार2025, #सीमांचल
कांग्रेस-राजद सुन ले, घुसपैठियों को जाना ही होगा
कोसी-सीमांचल के विकास के लिए 40 हजार करोड़ की योजना
On
पूर्णिया की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुनादी
घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी, यह मोदी की गारंटी है
पटना/पूर्णिया, 15 सितंबर (एजेंसियां)। बिहार के कोसी-सीमांचल क्षेत्र में विकास की बड़ी योजनाओं की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राजद गठबंधन की बेजा हरकतों को लेकर स्पष्ट चुनौती दी। पीएम मोदी ने कहा, पूर्णिया की धरती से मैं उन लोगों को एक बात अच्छी तरह समझाना चाहता हूं कि राजद और कांग्रेस की जमात कान खोलकर सुन लो, जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना, एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है। जो घुसपैठियों को बचा रहे हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि आप कितनी भी ताकत लगा लो अब हम उन्हें देश में घुसने नहीं देंगे। भारत में घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी। यह मोदी की गारंटी है कि घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद लंबे समय से बिहार की सत्ता से बाहर है। मैं इसके लिए माताएं एवं बहनों को नमन करता हूं। राजद की सरकार में माताएं-बहनें परेशान थीं। वह डरी हुई थीं। आज डबल इंजन की सरकार में वह लखपति दीदी बन रही हैं। जीविका दीदी आज पूरे देश के लिए प्रेरणा है। पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस को केवल अपने परिवार की चिंता है। यह लोग कभी आपकी चिंता नहीं करेंगे। लेकिन, मोदी के लिए आप ही परिवार हैं। इसलिए मोदी कहता है सबका साथ सबका विकास। आने वाले दिनों में कई पर्व और त्यौहार आने वाले हैं। इस बार हमारी सरकार ने गरीबों के लिए बहुत बड़ा उपहार दिया है। आज से ठीक हप्ते बाद नवरात्र का त्यौहार आएगा और 22 सितंबर से जीएसटी कम हो जाएगी।
पीएम मोदी ने कोसी-सीमांचल वासियों को एक बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने करीब 40 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसमें राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना सबसे प्रमुख है। पीएम मोदी ने कहा कि मखाना और बिहार का बहुत गहरा नाता रहा है। मखाना बोर्ड से इस क्षेत्र के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत लाभ होने वाला है। पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने चार ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्णिया की गरीब महिलाओं को आवास योजना के तहत घर की चाबी भेंट की। इसके बाद उन्होंने मैथिली में लोगों को प्रमाण कहा। कहा कि मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूं कि कोलकाता में मेरे कार्यक्रम के कारण मुझे पूर्णिया आने में देर हुई।
पीएम मोदी ने कहा, बिहार का विकास कांग्रेस और राजद वालों को पच नहीं रहा है। कुछ दिन पहले ही राजद की सहयोगी कांग्रेस पार्टी बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही थी। आप बताइए ऐसी मानसिकता वाले लोग क्या बिहार का भला कर सकते हैं? यह लोग केवल अपनी तिजौरियां भर रहे हैं। ऐसे लोग बिहार का विकास कैसे कर सकते हैं? कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने माना कि दिल्ली से चला हुआ 100 पैसा बिहार पहुंचते पहुंचते 15 पैसा ही रह जाता है। 85 पैसा नेताओं और अफसरों के पॉकेट में चला जाता है। पहले लालटेन जलाकर पंजा सारा पैसा रख लेता था। कांग्रेस और राजद से बिहार की सम्मान और पहचान को खतरा है। आज घुसपैठियों के कारण बिहार, बंगाल और असल के लोग अपनी बहन बेटियों के लिए चिंतित है। लेकिन, कांग्रेस और राजद के लोग घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं। यह लोग घुसपैठियों के लिए नारे लगा रहे हैं। यात्रा कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, हर गरीब को पक्का घर देना मेरा लक्ष्य है। जब तक हर गरीब को पक्का मकान नहीं मिल जाता है तब तक मोदी चैन से नहीं बैठने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट का शुभारंभ हो चुका है। नया टर्मिनल भवन रिकॉर्ड पांच महीने में बना। बिहार के विकास के लिए सीमांचल और पूर्णिया का विकास जरूरी है। उन्होंने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के कुशासन का परिणाम सीमांचल को सबसे ज्यादा भोगना पड़ा है। लेकिन, अब एनडीए सरकार के समय में यहां विकास हो रहा है। यहां की स्थिति बदल रही है। अब यह क्षेत्र विकास के फोकस में है। बिजली के क्षेत्र में भी बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का काम चल रहा है। सरकार यहां के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछली सरकार ने मखाना और मखाना किसानों की भी उपेक्षा की। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, कुछ लोग यहां आकर चक्कर काट रहे हैं लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि मेरे आने से पहले उन्होंने मखाना का नाम भी नहीं सुना होगा। हमारी सरकार ने मखाना को प्राथमिकता दी। मखाना किसानों के लिए एनडीए सरकार ने पूर्णिया में मखाना बोर्ड देने की घोषणा की। बिहार के विकास की गति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। जिन लोगों ने बिहार का शोषण किया। इस मिट्टी के साथ धोखा किया वह यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि बिहार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है।
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, पीएम मोदी ने बजट में बिहार वासियों के लिए बहुत कुछ दिया है। आप सभी लोगों को यह सब याद रखना चाहिए। इन्होंने जितना काम किया है कि आप सभी लोगों को इन्हें खड़े होकर प्रमाण करना चाहिए। आप सब खड़े हो जाएंगे तो बिहार बहुत आगे जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करने के बाद गुलाबबाग के शीशाबाड़ी स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे। यहां पर वह सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ रथ पर सवार होकर जनसभा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नारे लगाकर दोनों नेताओं स्वागत किया। सभा स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंच से भी पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।
पीएम की जनसभा में मंच पर पहुंचे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच, एम्स, पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा देने और मखाना में जीएसटी कम करने की मांग की। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एक दौड़ हमने देखा जब जंगल राज में माताओं बहनों का निकलना मुश्किल था। आज ये दौड़ है जहां विकास की सरकार केंद्र और बिहार दोनों हमारी सरकार। चिराग ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश का गुणगान किया।