आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा स्मार्टफोन, बढ़ेगा मानदेय : सीएम योगी

सीएम योगी ने लखनऊ से शुरू किया महिला पोषण महाअभियान

आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा स्मार्टफोन, बढ़ेगा मानदेय : सीएम योगी

लखनऊ17 सितंबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। यह अबतक के देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियानों में से एक है। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटरकेजीएमयू में प्रदेशस्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत की। सीएम योगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरण के साथ ही उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी। इस अभियान के तहत यूपी में 75 जनपदों में व्यापक स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत भी हुईजिसमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

CO Myogi in Anganbadi - 2

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा देश पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके साथ जुड़ रहा है। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई। पीएम का संदेश हमें प्रेरित करता हैऔर हम इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्ट फोन वितरण और मानदेय वृद्धि का ऐलान करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी बहनों की सेवाओं का सम्मान उनके मानदेय बढ़ाकर और स्मार्ट फोन देकर किया जाएगा। उनकी ट्रेनिंग और समय पर भुगतान सुनिश्चित होगाताकि वे आत्मनिर्भर बनें।

सीएम योगी ने प्रदेश के 75 जनपदों में 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत कीजहां रक्तब्लड प्रेशरडायबिटीजओरल कैंसरस्तन कैंसरसर्वाइकल कैंसरएनीमिया और टीबी की निशुल्क जांच होगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व देखभालबच्चों के टीकाकरण और जागरूकता पर केंद्रित है। 507 रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगेजिसमें युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की सराहना की और बताया कि यह 15 दिन का पखवाड़ा न केवल जांचबल्कि निशुल्क उपचार का माध्यम बनेगा। चिकित्सा विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आरोग्य मंदिरोंसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और मेडिकल कॉलेजों को जोड़ा गया है।

Read More आंबेडकर विरोधी है कांग्रेस की फितरत: सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी ने नारी सशक्तिकरण योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओमातृ वंदनाकन्या सुमंगला और नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसे कदम उठाए गए हैंजिनका स्वागत नया भारत कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में यूपी सरकार ने बेटी की निशुल्क शिक्षा और कन्या सुमंगला योजना के तहत 25,000 रुपए का पैकेज दियाजबकि सामूहिक विवाह योजना में हर बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए की सहायता दी गई। सीएम योगी ने कहा कि 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों और 10 लाख महिला स्वयं-सहायता समूहों के साथ 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने कहा कि टीएचआर प्लांट्स से 60,000 बहनें 8,000 रुपए मासिक कमा रही हैंऔर नेफेड के सहयोग से यह आय बढ़ेगी।

Read More सम्भल में बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं, SP MP Zia Ur Rehman Barq पर बिजली चोरी के आरोप में FIR, सबके घर में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर

सीएम ने 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए पोषण मिशन और ट्यूबरक्लोसिस उन्मूलन अभियान शुरू किया। उन्होंने 224 बार रक्तदान करने वाले स्वयंसेवकों और निःक्षय मित्रों को सम्मानित किया। सीएम योगी ने कहा कि 15 दिन का यह अभियान विजयादशमी तक चलेगा इसमें यूपी अग्रणी राज्य बनेगा। स्कूल मर्जर से आंगनबाड़ी केंद्रों को भवन देकर पोषण मिशन को मजबूत करेंगे। उन्होंने महिला कल्याण विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर स्मार्ट फोन देने और मानदेय बढ़ाने का निर्देश दिया।

Read More कथा के दौरान मची भगदड़, कई महिलाएं चोटिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वस्थ नारीसशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ का वितरण किया और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया। मातृत्व और बचपन के सम्मान का यह दृश्य कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। सीएम योगी ने बच्चों को गोद में लेकर दुलारा और उन्हें खिलौने भी गिफ्ट किए। मुख्यमंत्री ने समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले निःक्षय मित्रों और रक्तदाताओं को सम्मानित किया। संभव अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियोंअभिभावकों और ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य एवं ब्रजेश पाठककैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्यराज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह एवं प्रतिभा शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे।

#आंगनबाड़ीकार्यकर्ता, #स्मार्टफोनवितरण, #मानदेयवृद्धि, #सीएमयोगी, #महिलाशक्ति, #महिलापोषणमहाअभियान, #Lucknow, #UttarPradesh, #योगीसरकार, #IndiaNews