हैदराबाद मेट्रो में बड़ा सामाजिक कदम, 20 ट्रांसजेंडर सुरक्षा कर्मी नियुक्त
हैदराबाद, 1दिसम्बर, (एजेंसियां)।हैदराबाद मेट्रो रेल ने सामाजिक समावेशन की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 20 ट्रांसजेंडर नागरिकों को सुरक्षा कर्मियों के तौर पर नियुक्त किया है। यह पहली बार है जब किसी बड़े सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क में इतने बड़े स्तर पर ट्रांसजेंडर समुदाय को सुरक्षा विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
इन सभी कर्मियों को विशेष सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया है, जिसके बाद इन्हें शहर के चुनिंदा व्यस्त मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में तैनात किया गया है। मेट्रो प्रबंधन ने बताया कि यह कदम समाज में ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों, सम्मान और रोजगार अवसरों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
हैदराबाद मेट्रो की इस पहल को देशभर में सराहना मिल रही है और इसे ‘इंक्लूसिव पब्लिक सर्विस’ का आदर्श मॉडल बताया जा रहा है। शहर के यात्रियों ने भी इस सामाजिक बदलाव का स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक और प्रेरक कदम बताया।

