’अल्लू अर्जुन ने कहा अब फिल्म हिट होने वाली है...’

संध्या थियेटर हादसे पर अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा आरोप

’अल्लू अर्जुन ने कहा अब फिल्म हिट होने वाली है...’

हैदराबाद, 22 दिसंबर (शुभ लाभ ब्यूरो)। पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान सांथ्या थिएटर में भगदड़ की घटना का मुद्दा तेलंगाना की विधानसभा में शनिवार को जोर-शोर से उठा। इस घटना पर एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और अल्लू अर्जुन का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि अभिनेता को घटना के बारे में जब बताया गया तो उन्होंने कहा अब फिल्म हिट होगी। अकबरुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने के लिए अल्लू अर्जुन की आलोचना की। अकबरुद्दीन ने मांग की कि सरकार ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने सरकार से ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए कदम उठाने को कहा।

अकबरुद्दीन ने कहामैं नाम लेना नहीं चाहता उस मशहूर फिल्म स्टार काक्योंकि मैं अहमियत देना नहीं चाहता। लेकिन मेरी जानकारी के मुताबिक वो फिल्म स्टार थिएटर गए थे फिल्म देखनेवहां गड़बड़ हुई। उसके बाद पुलिस वाले आकर बोले कि भगदड़ हो गई है और इसमें बच्चा दब गया और एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद में वो फिल्म स्टार पलटे और मुस्कुराते हुए बोले- अब फिल्म हिट होने वाली है।

एआईएमआईएम विधायक ने आगे कहाएक महिला की मौत होने के बावजूद फिल्म स्टार ने पूरी पिक्चर देखीऔर बाद में थिएटर से जाते वक्त भी उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया और घटना का संज्ञान नहीं लिया। गाड़ी में बैठे और लोगों की तरफ हाथ हिलाया। इससे एक ऐसा मैसेज दिया जा रहा है कि सरकार जुल्म कर रही है (अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर के)। इंसानियत कहां हैमैं भी जनसभा करने जाता हूं और हजारों लोग मुझे देखने आते हैं। लेकिन मैं सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखता हूं कि भीड़ में किसी को चोट न आए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान भी मैं जनसभा करने गया तो हजारों-लाखों लोग वहां आए। लेकिन मैं हमेशा इस बात का ध्यान रखता हूं कि किसी तरह की कोई धक्का-मुक्की न हो। मुझे याद है एक बार मेरी सुरक्षा में तैनात अधिकारी की टोपी नीचे गिर गई थी मुझे भीड़ से सुरक्षित निकालते हुए। मैंने खुद उनकी टोपी नीचे से उठाकर उनको दी। लेकिन थिएटर के बाहर भगदड़ में एक महिला की मौत हो गईदो बच्चे दब गएलेकिन उन्होंने (अल्लू अर्जुन) जाकर देखा तक नहीं।

Tags: