कुएं की खुदाई करने वाले कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी
मस्जिद का मुतवल्ली आमिर अली गिरफ्तार
संभल, 25 दिसंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अवैध कब्जेदारी के खिलाफ और प्राचीन धरोहरों की तलाश में चल रही खुदाई के काम में मस्जिद के मुतवल्ली और उसके गुर्गों ने अड़ंगा डालने का प्रयास किया। मुतवल्ली आमिर अली ने कुओं की खुदाई का विरोध किया और कर्मचारियों को मार डालने की धमकी दी। उसकी इस करतूत की पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने मुतवल्ली आमिर अली का चालान कर दिया। 24 नवंबर की हिंसा से जुड़े 7 अन्य दंगाइयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। संभल नगरपालिका शहर के तमाम कुओं का जीर्णोद्धार करवा रही है। इसी कड़ी में नगरपालिका के कर्मचारी मंगलवार लाडम सराय मोहल्ले में पहुंचे। इस मोहल्ले में एक मस्जिद है। मस्जिद के बगल एक खाली जमीन है। इस जमीन पर एक कुआं है, जिसे मिट्टी में दबा दिया गया था। कर्मचारी कुछ मजदूरों के साथ मिलकर इसकी खुदाई में जुट गए। कुछ ही देर में पास की मस्जिद का मुतवल्ली आमिर अली अपने गुर्गों के साथ वहां आ धमका। वह नगरपालिका के स्टाफ सहित खुदाई कर रहे मजदूरों को हड़काने लगा। वहां आसपास के मुस्लिम तबके के लोग भी जमा होकर मुतवल्ली का साथ देने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मुतवल्ली ने पुलिस के सामने भी अपनी गुंडई जारी रखी। उसे पहले पुलिस ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने हरकतें जारी रखीं। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मुतवल्ली की गिरफ्तारी के बाद कुएं की खुदाई का काम फिर से शुरू किया जा सका।
24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान की गई हिंसा के फरार आरोपियो की धरपकड़ में पुलिस ने फरार चल रहे 7 अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शोएब, सुजाउद्दीन, आजम, जावेद अख्तर, शाहद, मुस्तफा हसन और अजहरूद्दीन हैं। ये सभी संभल के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। इनकी पहचान हिंसा के दौरान मिली वीडियो फुटेज के आधार पर हुई है।
पुलिस को इन सभी की लोकेशन शहर की बुलबुली मस्जिद के पास मिली थी। इन 7 नई गिरफ्तारियों के बाद अब संभल हिंसा के 1 माह बाद गिरफ्तार हुए कुल उपद्रवियों की तादाद 47 पहुंच गई है। अन्य 91 हमलावर चिन्हित किए जा चुके हैं। इनको भी पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस अभी तमाम नामजदों सहित अन्य अज्ञात हमलावरों की पहचान और लोकेशन ट्रेस कर के दबिश दे रही है।